पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध तमंचे सहिता एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भोजपुर पुलिस ने मछरी चौराहा पर चैकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। थानां प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया पुलिस मछरी चौराहा पर चैकिंग कर रही थी, मुखबिर की सूचना पर सचिन जाटव निवासी ग्राम पट्टी से एक अवैध तमंचा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।