कल दिनांक 26.01.2021 को माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व के उपलक्ष्य में मोदीनगर क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित रही।
मोदीनगर क्षेत्र के सभी शैक्षिक संस्थानों व सामाजिक संगठनों द्वारा गणतंत्र दिवस का पावन पर्व , ध्वजारोहण, देशभक्ति के गीत और प्रसाद वितरण के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
माननीय विधायक जी ने भारत स्वाभिमान ट्रस्ट मोदीनगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण करने के उपरांत ग्राम नंगला बेर में दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसके पश्चात नगर पंचायत फरीदनगर गोला कुआं में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित रही। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तथा आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक एवं छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित रही, तदोपरांत गोविंदपुरी मोदीनगर में भारतीय सेन समाज मोदीनगर के तत्वाधान में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती एवं संत शिरोमणि सेन महाराज मूर्ति अनावरण समारोह तथा दैनिक जागरण द्वारा आयोजित राष्ट्र गान देश का मान कार्यक्रम में सम्मिलित रही।
विधायक जी ने सभी क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन किया।
साथ ही साथ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नाहली में, जीवन अस्पताल मोदीनगर के डायरेक्टर डॉ देवेंद्र शिवाच जी द्वारा निजी स्तर से वाल्मीकि मंदिर के परिसर में इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि विधायक पद पर निर्वाचित होने के बाद से ही वे अपने विधानसभा क्षेत्र वासियों को मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली ,पानी ,सड़क आदि देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।जिसके परिणाम स्वरूप विधानसभा वासियों को यह सुविधाएं भी प्राप्त हो रही है।