मोदीनगर। समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय पर 5 अगस्त को प्रस्तावित साइकिल यात्रा के कार्यक्रम को लेकर सभी गणमान्य पदाधिकारियों प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
सुचेतापुरी स्थित कैंप कार्यालय पर आहूत बैठक में निर्णय लिया गया कि साइकिल यात्रा 5 अगस्त को सुबह 10 बजे गोविंदपुरी से चलकर सीकरी पेट्रोल पंप तक जाएगी। इसी कड़ी में अपनी नगर कमेटी का विस्तार करते हुए गौरव जगपाल व आयुष तिवारी को नगर सचिव मनोनित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से पंकज भारद्वाज सैन, महिला सभा की जिलाध्यक्ष कमलेश चैधरी, प्रदेश सचिव ओबीसी मोर्चा कृष्णा रुहेला, अवनीश त्यागी, प्रवेश सिद्दकी, हारून चैधरी, सोनिया सिंह, प्रदीप वत्स, तेजस्वी शर्मा, बल्लू सीकरी, शौकीन सैफी, आरिफ मालिक, शोएब मलिक, सोनू, इरफान आदि लोग मौजूद रहे।