मोदीनगर। वायरल बुखार का कहर जमकर बरपा रहा है। नीजी व सरकारी अस्पतलों में प्रतिदिन वारयल बुखार से पीड़ित मरीजों का तांता लगा हुआ है। सरकारी चिकित्सकों के अनुसार उनके यहां पर 50 से 60 की संख्या में रोजाना  मरीज आ रहे हैं।
सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र गोविन्दपुरी के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 कैलाश का कहना है कि उनके यंहा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे मरीजों में वायरल जैसी बीमारियों के लक्षण मिल रहे हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। नीजी चिकित्सक डाॅ0 गौरव शर्मा ने बताया की उनके यहां पर बुखार के मरीजों की बात करें तो लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ज्यादातर इन मरीजों में वायरल के  लक्षण देखने को मिल रहे हैं। वायरल बुखार से बचाव के लिए घर और घर के आसपास साफ सफाई बहुत जरूरी है, कहीं पर भी पानी जमा ना होने दें, ताकि मच्छरों का लारवा ना पनप सकें,  लेकिन दूसरी तरफ सीवरेज का काम चलने से जगह जगह पर जलभराव हो गया है। जिनमें मच्छर मक्खियां बड़ी तादात में पनप रहे हैं और संक्रमण को तेजी के साथ फैला रहे हैं। जिसको लेकर नगर पालिका मोदीनगर गंभीर नहीं है और शहर में फागिंग और मच्छर मक्खी निरोधक दवाइयों का छिड़काव नहीं किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *