मोदीनगर।  पालिका क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों में तमाम अनियमिताओं को लेकर जनप्रतिनिधियों का गुस्सा दूसरे दिन भी जमकर उतरा।
बताते चले कि पालिका प्रशासन द्वारा फैले भ्रष्टाचार व विकास कार्य पर लगे विराम से पालिका सभासद काफी समय से क्षुब्ध है। सभासदों ने ईओ शिवराज सिंह व पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी पर तमाम भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुये विकास कार्याें में सहयोग ना किए जाने का आरोप लगाया है। सभासदों का आरोप है कि शहर में विकास कार्य ठप्प है ओर लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल है। जन निगम  व पालिका की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बोर्ड बैठक में पास हुए कार्य भी समय पर ना करायें जाने व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये सभासद सोमवार से निरंतर अनिश्चितकालीन धरने पर है। समस्याओं को हल कराने की मांग को लेकर आंदोलनरत सभासदों को  राष्ट्रीय जनहित संगठन के अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा ने भी अपना समर्थन दिया है। धरनारत सभासदों में बबलू कौशिक,विनोद गौत्तम, रहीसुद्दीन, वेदपाल, विनोद कुमार मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *