उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाह्न पर प्रदेश स्तरीय संघर्ष के अंतर्गत के प्रत्येक विद्यालय में विद्यालयों का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 4.30 बजे तक करने का विरोध गत तीन दिनों से करते चले आ रहे है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष शरद कुमार बाजपेयी ने कहा कि शासन द्वारा गत दो अगस्त को जारी किए गए शासनादेश के तहत 16 अगस्त से विद्यालयों को दो पारियों में प्रातः आठ से 12 बजे तथा अपरान्ह 12. 30 से 4. 30 बजे संचालित हो रहा है।
जिसमें कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के 50 फीसद छात्र एक पाली में तथा 50 फीसद छात्र दूसरी पाली में आएंगे। किंतु शिक्षक प्रातः आठ से 4.30 तक विद्यालय में 8.30 घंटे रुकने के लिए बाध्य रहेगा जो कि शिक्षा संहिता की धारा 861 एवं 87 का उल्लंघन है। डाॅ0 केएन मोदी साइंस एण्ड काॅमर्स काॅलिज, रूकमणी महिला इंटर काॅलिज, आदर्श कन्या इंटर काॅलिज, महर्षि दयानन्द इंटर काॅलिज, पीबीएएस इंटर काॅलिज, पीबीएएस बाॅयस इंटर काॅलिज आदि दर्जनों स्कूलों के शिक्षक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।