निष्काम सेवक जत्था टीम की ओर से कोरोना काल के इस दौर में गोविन्दपुरी स्थित शमशान घाट के अंत्येष्टि स्थल पर श्रमदान किया गया। जिसमें संस्था के सदस्यों द्वारा शमशान घाट पर बनें आठों अंत्येष्टि स्थल को पुरी तरह से साफ सुथरा बनानें की सेवा की गई।
संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह नें बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते कोविड से मृत हो रहे शवों के अंतिम संस्कार में निष्काम की दाह संस्कार की टीम सेवा कर रही है। निष्काम के अन्य सदस्यों का कहना है कि किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु होनें के पश्चात उस मृतक की पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार अंत्येष्टि स्थल पर एक साफ सुथरे स्थान पर सम्मान व पवित्रता के साथ हो पाये उसका प्रयास शमशान घाट के पदाधिकारियों को भी निरंतर करना चाहिए। इस अवसर पर अरविंद सिंह, नरेन्द्र तोमर, जसदीप सिंह, गिन्नी बतरा, राहुल बाबा, मोन्टू छाबडा, ज्ञानी रविन्द्र सिंह, लवली सचदेवा, अंशुल भसीन, गौरव शर्मा, विक्रम जीत सिंह, नवदीप सिंह, हरसिमर सिंह का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।