शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान मे शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता मे कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए एक बैठक आहुत की गई। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।
शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि शहर कमेटी में शहर कोषाध्यक्ष श्रीओम शर्मा, शहर प्रवक्ता डाॅ0 जेपी सिंह, शहर, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, डाॅ0 रवि सिंह, पंकज सोई, राकेश गर्ग, रजत राणा, शहर महासचिव नंदकिशोर शर्मा, हरविन्द्र भूटानी, सुभाष कुमार, श्रीमती शारदा सैन, शहर सचिव पर श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती इन्द्रा शर्मा, श्रीमती बीना ठाकुर, अमित प्रजापति, ईशांत सहगल, मौहमद सलमान नकवी, प्रमोद ढौलिया, अभय शर्मा, ठाकुर अनूप सिंह, निर्मल पाल, गुलबीर भारद्वाज, पवन कोरी को मनोनीत किया गया ।
इस अवसर पर आशीष शर्मा ने समस्त पदाधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि शहर कांग्रेस कमेटी का कार्यकर्ता क्षेत्र की जनता को हो रही समस्याओ के समाधान के लिए संघर्ष करेंगा। इस कोरोना काल मे महगांई चरम सीमा पर है, तेल के दाम आसमान छू रहे है, पेट्रोल, डीजल, खाने की वस्तु, रसोई का सामान, गैस के दाम सब आसमान की ऊंचाई को छू रहे हैं । लेकिन सरकार आंख बंद करें बैठी है । इस अवसर पर इंटक प्रवक्ता सुरेश शर्मा, डाॅ0 मंजुला शर्मा, सुनील शर्मा, राधा कृष्ण शर्मा, सुरेश दौसा, एचडी कसाना, आत्म प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहें।