मोदीनगर। एसआरएम यूनिवर्सिटी के एनसीआर कैंपस में एक सप्ताह तक चलने वाले संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 122 व 130 कैंप कमांडेंट(सेना मेडल )कर्नल हरेंद्र सिंह सिद्धू ने शिविर के ओपनिंग एड्रेस के दौरान कैडेट्स को एनसीसी के मोटो एकता और अनुशासन का पालन करते हुए एनसीसी के उद्देश्यो को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
कैंप कमांडेंट ने अपने संबोधन में कैडेट्स को शिविर के दौरान सिखाएं जाने वाले प्रशिक्षण का विस्तृत वर्णन करते हुए बताया कि इस संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान कैडेट्स को हथियार प्रशिक्षण,मानचित्र प्रशिक्षण, योग, हाईजीन एवं सैनिटेशन, शिविर सथापन, साहसिक कार्य, खेलकूद, ड्रिल, फायर कंट्रोल आदि का विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा । कैंप में प्रशिक्षण अधिकारी कर्नल जेएस पंवार ने सभी कैडेटों को कैंप के दौरान एकता और अनुशासन का पालन करते हुए एनसीसी के उद्देश्यों, चरित्र निर्माण, नेतृत्व का विकास, धर्म निरपेक्षता, निस्वार्थ सेवाभाव का संचार करने आदि को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। एसआरएम यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ0 संजय विश्वनाथन ने एनसीसी कैडेट्स को राष्ट् निर्माण मे सहयोग करने एवं राष्ट्रीय विकास में योगदान देने के लिए संकल्प दिलाया। यूनिवर्सिटी के डीन कैंपस लाइफ डॉ0 नवीन अहलावत, डीन मैनेजमेंट स्टडीज डॉ0 नरेंद्र मोहन मिश्रा ने सयुक्त रूप से सभी कैडेट्स को संबोधित किया। मोदी कॉलेज क ेएनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने बताया कि उक्त कैंप 6 ािसतंबर से शुरू होकर 12 सितंबर तक चलेगा। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर रितेश रॉय, डॉ0 ले० मुकेश कुमार, रजनीश जिंदल, मुकेश शर्मा, संगीता सिंह, डॉ0 सुशील कुमार, संजीव, राजिंदर, सुबेदार मेजर अमित राणा, सुबेदार विक्रम सारु, रस पॉल, हवलदार अजय शर्मा, प्रेम साहनी, नरेंद,्र सतीश, मौहम्मद इकबाल आदि उपस्थित रहे।