मोदीनगर राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आरडी शर्मा के नेतृत्व में आयोजित एक बैठक में समाज को आगे बढ़ाने तथा समाज हित में कार्य करने विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।
कस्बा निवाड़ी स्थित संगठन की राष्ट्रीय सचिव डॉ विनीता त्यागी के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आरडी शर्मा ने संगठन के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा संगठन पूरे भारतवर्ष के गरीब ब्राह्मण त्यागी भूमिहार के अलावा अन्य समाज के उत्थान हेतु कार्य करता है। साथ ही गरीब बेटियों का विवाह में भी अपना पूरा सहयोग देता है। और संगठन के विधि प्रकोष्ठ से जुड़े अधिवक्ताओं द्वारा समाज के पीड़ित परिवारों का मुकदमा पूर्णता निशुल्क रूप से लड़ा जाता है। विनीता त्यागी ने कहा कि इसके अलावा हमारा संगठन समाज के युवाओं शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करता है और समाज के गरीब छात्रों को शिक्षा प्रदान कराने में हर संभव सहायता करता है। क्षेत्र के प्रमुख शिक्षाविद वरिष्ठ समाजसेवी नीरज त्यागी ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि संगठन को उनकी जहां कहीं भी जरूरत होगी वे उन्हें वहां पर खड़े मिलेंगे। कार्यक्रम संयोजक सत्येंद्र त्यागी ने संगठन को मजबूत करने के लिए समाज के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का कार्य करने की बात कही। अध्यक्षता दयास्वरूप त्यागी ने की।
बैठक में रामकिशन त्यागी, महेश त्यागी, अरुण त्यागी, राकेश त्यागी, इश्वर शर्मा, प्रमोद शर्मा, विनीत त्यागी, मनोज त्यागी, सभासद नरेश, सभासद शेखर त्यागी समेत समाज के दर्जनों लोग मौजूद थे।