मोदीनगर। सांसद प्रतिनधि ने क्षेत्रीय सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह को उनके संसदीय क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुये एक ज्ञापन सौपा ओर प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं का हल करायें जाने की मांग की।
सांसद प्रतिनधि विनोद गोस्वामी ने सांसद आवास पर पंहुच सांसद डाू0 सत्यपाल सिंह को लिखित में सौपे एक ज्ञापन में गांव तलहैटा में राजकीय इंटर कॉलेज जाने जाने,दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे द्वारा गांव तालहैटा के पास गोल चक्कर बनाया जा रहा है, उससे उतारचढाव की मंजूरी दिदददलायें जाने की मांग की गई है। सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी ने बताया कि दोनो मुद्दो को गंभीरता से लेते हुए हल करायेंज ने का आश्वासन दिया है। विनोद गोस्वामी ने कहा कि सांसद प्रतिनिधि होने के नाते मेरे पास क्षेत्र की जो भी समस्या आती है, मैं स्वयं सांसद के मार्गदर्शन से उन सभी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करता हूॅं। गोस्वामी ने बताया कि उपरोक्त दोनों समस्रूाओं के संबध में गांव तालहैटा की प्रधान श्रीमती रेखा त्यागी, युवा भाजपा नेता शेखर त्यागी, प्रधान शकूरपुर बबली चैधरी, प्रधान सैदपुर हुसैनपुर डीलना, अमरजीत, प्रधान भटजन पलौता राजेश कुमार, प्रधान मुरादाबाद अश्वनी एडवोकेट व क्षेत्र के गणमान्य लोगांे ने क्षेत्र के विकास से जुड़ी इन दोनों समस्याओं से अवगत कराया था। जिसकों क्रमानुसार सांसद के समक्ष रख दिया गया है। संभावना है कि जल्दी ही समाधान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *