किसानों की समस्याओं को प्रमुख से किया जायेंगा हल- डाॅ0 सत्यपाल सिंह
मोदीनगर। मोदीनगर-बागपत ने सांसद ने एक कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को साझा किया। प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने के लिए किसानों के बीच एक बड़ी एलईडी लगाई गई थी। कार्यक्रम को किसानों के साथ सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह व भाजपा के अन्य नेताओं ने भी सुना।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को मन की बात के माध्यम से अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की हिदायत दी। इस मौके पर किसानों से सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह ने अनुरोध किया कि किसान भाई स्वयं व अपने परिजनों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम को दृष्टिगत रखते हुए अपनी इम्यूनिटी पाॅवर बढ़ाने पर भी ध्यान रखें व आने वाली तीसरी लहर का मुकाबला सरकार, डाक्टरों और समाज के सहयोग से ही करेंगे। तीसरी लहर की एक्सपर्ट्स की सूचनाओं के तहत बच्चों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। इस दौरान सांसद ने सरकारी महकमे के अधिकारियों को भी चेताया कि गांव में वे विशेष निगाह रखें और अगर कोई भी गांव का परिवार बीमार होता है तो उस परिवार को बेहतर इलाज दिलवाने का कार्य करें । दौरान उन्होंने गांव अतरौली के ग्रामीणों के अलावा आसपास के गांव के लोगों की भी समस्याएं सुनी व ग्रामीणों को विश्वास दिलाया की उनकी समस्याओं का निराकरण शीघ्र होगा व उनकी जो भी समस्या हो उन से अवगत कराएं।
उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि वह किसान के बेटे हैं और किसानों का दुख दर्द वह नजदीक से जानते हैं । उनकी हर समस्या के लिए वह दिन रात तैयार है । उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्रमुख जिम्मेदारी है। भाजपा सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि गांव में किसानों को बेहतर बिजली, पानी व अन्य सुविधाओं के साथ ही फसलों का पैसा समय पर मिले व शहर से गांवों को जोड़ने के लिए सड़कों का बेहतर नेटवर्क बनाने पर भी सरकार का फोकस है। इस मौके पर कार्यक्रम का संयोजन करने वाले सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, विधायक डॉ0 मंजू शिवाच, नगर पालिका चेयरमैन अशोक महेश्वरी, कृष्णवीर सिंह प्रमुख, विनोद वैशाली, हरवीर सिंह, प्रधान आकाश तोमर, प्रधान लीलू चौधरी, अमित चौधरी, जिला पंचायत सदस्य नदीम चौधरी, नरेश अमराला, सुधीर पगड़ी, लोकेन्द्र त्यागी, भोजपुर ब्लॉक के बीडीओ फैजल आलम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।