सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह एवं मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच ने कोविड़ केयर सेंटर बनाने के लिए क्षेत्र के निम्नलिखित स्थानों का निरीक्षण किया जिसमें e.s.i. हॉस्पिटल मोदीनगर एवं डीजे डेंटल कॉलेज निवाड़ी रोड सम्मिलित हैं। सांसद ने उपस्थित एसडीएम मोदीनगर एवं चिकित्सा अधिकारी से वार्तालाप कर स्थिति की गंभीरता से जानकारी ली। ईएसआई हॉस्पिटल मोदीनगर के चिकित्सा अधिकारी ने , सांसद को स्टाफ ,दवाइयां एवं इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी दी ।दोनों हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के उपरांत सांसद ने तहसील मोदीनगर के हॉल में एसडीएम मोदीनगर, कार्यवाहक सीएमओ , बीडीओ भोजपुर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अशोक महेश्वरी जी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिलाअध्यक्ष गाजियाबाद, श्री बसंत त्यागी जी एवं अन्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस बैठक में उपस्थित सभी माननीय लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं से सांसद को अवगत कराया, तदोपरांत सांसद ने बताया की मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ईएसआई हॉस्पिटल में कल से कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की जा रही है, इसके बाद से ऑक्सीजन की कमी को भी पूरा कराया जाएगा ।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश के प्रमुख सचिव से बात करके उन्होंने मोदीनगर क्षेत्र के लिए ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कमी को देखते हुए ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का अलॉटमेंट भी बढ़ाया जा रहा है ।साथ ही साथ सांसद ने कहा कि हम सभी को साथ मिलकर इस वैश्विक महामारी कोरोना को हराना है, यह तभी संभव है जब हम साथ मिलकर खड़े हो।