मोदीनगर। अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा कि भाजपा के शासन में देश चहुमुखी विकास कर रहा है। इसलिए देश व प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है और प्रदेश में फिर से भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है ।
सांसद सतीश गौतम यहां राधिका कलेक्शन शोरूम के मालिक समाजसेवी मूलचंद गर्ग के यहां आयोजित एक प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबका साथ सबका विकास को लेकर देश व प्रदेश के विकास को लेकर आगे बढ़ रही हैं। देश में प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ है। विधानसभा चुनावों में प्रदेश में भाजपा को भारी बहुमत मिलेगा और फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। एक सवाल के जवाब में सांसद सतीश गौतम नेे कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था राज है । भाजपा सरकार कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। भाजपा ने सरकार कश्मीर से 370 धारा हटाने के साथ.साथ राम मंदिर का वादा भी पूरा किया है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी ने जो कार्य किए आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किए हैं। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले इसके लिए कृषि कानूनों को लागू किया गया है। कृषि कानून किसानों के हित में हैए विरोधी राजनीतिक दल किसानों को भ्रमित कर रहे हैं लेकिन अब किसान उनके भ्रम जाल में नहीं आने वाला है। मनीष गुप्ता हत्याकांड के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अपराध अपराध होता है किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे पुलिस वाले ही क्यों न हो इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेकर कड़े आदेश दिए हैं, जांच चल रही है, अपराधी जेल के अंदर होंगे। इस मौके पर समाजसेवी मूलचंद गर्ग ने सांसद सतीश गौतम का बुके व शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ 0पवन सिंघल, अमितेश जैन, नवीन जयसवाल, ग्राम प्रधान सुरमेश शर्मा, विशाल गर्ग, प्रदीप जैन, प्रिंस कंसल, अरविंद्र अग्रवाल, प्रमोद गोयल व आशाराम गर्ग आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।