मोदीनगर। नगर की एक कॉलोनी में घर में घुसकर दंबगों द्वारा युवती को बंधक बनाकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर पिता पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
नगर एक कॉलोनी निवासी महिला परिवार सहित रहती है। आरोप है कि घर पर महिला की पुत्री अकेली थी। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले तीन युवक जबरदस्ती घर के अंदर आ गए। आरोप है कि दंबगों ने युवती को एक घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा और अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। इसी बीच युवती का पिता भी आ गया। विरोध करने पर पिता पुत्री की बेहरमी से पिटाई की गई। चीख पुकार लोगों को आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। युवती की मां ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।