आज माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी, मोदीनगर शहर के इंडियन चिली रेस्टोरेंट्स में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (माइक्रो ,स्मॉल एवं मीडियम )द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुई।
साथ ही साथ विधायक जी ने मोदीनगर क्षेत्र में उद्योगों से संबंधित सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा।
विधायक जी ने उपस्थित व्यापारियों को यह विश्वास भी दिलाया कि जल्द ही मोदीनगर क्षेत्र में बाह्य शुल्क भी कम होने वाला है, जिसके फल स्वरुप उद्योगों के लिए किसी भी तरह का नया इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में आसानी होगी तथा मेरठ डासना एक्सप्रेसवे के बनने से निश्चित ही व्यापार बढ़ रहा है तथा भोजपुर में उतरने चढ़ने के लिए सड़क होने से व्यापार और तेज गति से बढ़ेगा।
विधायक जी ने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिलाया कि बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया में जो बाधाएं आती हैं तथा क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने के संबंध में माननीय उद्योग मंत्री श्री सतीश महाना जी से भी निवेदन करेंगीं।