मोदीनगर। भाजपा विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित किए ओर उसकी महत्वा पर प्रकाश्ज्ञ डाला।
विधायक डॉ0 मंजू शिवाज ने गुरूवार को ब्लाक भोजपुर के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में आने वाले सभी गावों के ग्राम प्रधानों को अवगत कराया कि जिन ग्रामवासियों के पास आयुष्मान पत्र हैं, उनके आयुष्मान गोल्डन कार्ड अवश्य बनवा दें। जिससे उनको सीधा लाभ मिल सके। विधायक ने कहा कि मौसम में परिवर्तन के कारण बढ़ रहे संचारी रोगों से बचाव के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण रूप से साफ सफाई तथा दवाई वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।