आज दिनांक 18.01.2021 को माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने, उत्तर प्रदेश विधान मंडल की महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति की प्रथम उपसमिति का जनपद हापुड़ का अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम में स्कूल, चिकित्सालय, एवं जिला कारागार का निरीक्षण किया गया.
विधायक जी ने बताया कि सरकार का उद्देश्य यह है कि हर कुपोषित बच्चे को अनाज ,घी, दूध इत्यादि उचित प्रकार से मिलना चाहिए तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि वहां पर उपस्थित कुपोषित बच्चों को उचित प्रकार से खाने की सामग्री उपलब्ध होती है या नहीं तथा प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापक गण गरीब वर्ग के बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर पा रहे हैं या नहीं, स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ रही है या नहीं इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया।
साथ ही साथ बच्चों को दी जाने वाली स्कूल ड्रेस की गुणवत्ता की भी जांच की गई। इस निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि जो कुपोषित एवं अति कुपोषित श्रेणी में आते हैं उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का फायदा ठीक प्रकार से मिल रहा है या नहीं। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का उद्देश्य यही है कि गरीब वर्ग के बच्चे स्कूल में पढ़े तथा सरकार की तरफ से स्कूल ड्रेस, पढ़ने के लिए किताबें एवं बच्चों को खाने के लिए खाद्य सामग्री उचित एवं समय पर मिले।
सरकार द्वारा चलाई जा रही संयुक्त समिति अध्ययन भ्रमण बहुत ही लाभकारी है तथा माननीय विधायक गणों ने भी इस संयुक्त समिति अध्ययन भ्रमण में हिस्सा लिया.