मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच ने मोदीनगर क्षेत्र के ब्लॉक भोजपुर एवं मुरादनगर ब्लॉक में आगामी त्रीस्तरीय चुनाव को नजर में रखते हुए निरीक्षण किया ,जहां उन्होंने पाया कि दोनों ब्लॉकों में सरकार द्वारा निर्देशित कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है तथा इससे संबंधित सभी तरह के प्रबंध किए गए हैं।
वहां उपस्थित लोगों ने विधायक जी को, आगामी चुनाव से संबंधित जाति प्रमाण पत्र के सत्यापन की समस्या से अवगत कराया जिस पर विधायक ने तहसील स्तर के अधिकारियों से बात कर कहा कि आवेदकों के जाति प्रमाण पत्र जल्द से जल्द बनाए जाएं।
साथ ही साथ विधायक ने डीएम कार्यालय गाजियाबाद से पता करने के अनुसार बताया कि जिला पंचायत सदस्यों को नो ड्यूज सर्टिफिकेट जिला पंचायत कार्यालय गाजियाबाद से ही लेना होगा क्योंकि जिला पंचायत कार्यालय गाजियाबाद में ही संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध है।
विधायक ने यह भी बताया कि उन्होंने डीएम गाजियाबाद से बात करके बताया कि शनिवार एवं रविवार दोनों दिन बैंक खोले जाएं तथा बैंकों में दो स्पेशल काउंटर लगाए जाएं जिसमें आवेदक अपने जमानत संबंधित कागजात पूर्ण कर सके एवं जमानत राशि को भी जमा करा सके।
इस अवसर पर बीडीओ भोजपुर, बीडीओ मुरादनगर तथा दोनों ब्लॉकों के कर्मचारी गण अन्य आदि लोग उपस्थित रही।