मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच ने, मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के बेगमाबाद एवं ग्राम डीलना की गौशाला में ,उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पशुपालन विभाग गाजियाबाद द्वारा आयोजित ब्लॉक भोजपुर की निराश्रित कान्हा गौशाला पर एक दिवसीय गोवंश चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ गोवंशो को गुड़ एवं हरा चारा खिलाकर किया गया ।

इस अवसर पर विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा निराश्रित गायों के लिए चलाई जा रही योजनाएं बहुत ही सराहनीय है ।हमारे वेद -ग्रंथों में भी लिखा है कि गायों की सेवा करने से पुण्य प्राप्त होता है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमारी विधानसभा क्षेत्र में कई सारी गौशालायें हैं ,इससे हमें गायों की सेवा करने का अवसर मिल रहा है। साथ ही साथ गोवंशो के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें दवाई भी पिलाई गई। विधायक ने बताया कि संजय पुरी में एक बच्चा कुपोषण से ग्रस्त पाया गया, जिसके लिए बच्चे की मां श्रीमती उर्मिला जी को गौशाला से एक गाय एवं बछड़ा उपलब्ध कराया गया।
विधायक ने अपने संबोधन में क्षेत्र के सभी समाजसेवी एवं जनता से निवेदन किया कि हम सभी को मिलजुलकर गौशाला में रहने वाली गायों के चारे की व्यवस्था के लिए कुछ न कुछ अवश्य करना चाहिए, जिससे कि उन का भरण पोषण ठीक प्रकार से हो सके।

इस अवसर पर मोदीनगर नगर पालिका परिषद चेयरमैन श्री अशोक महेश्वरी, बीडीओ भोजपुर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार, श्रीमती शिल्पी गुप्ता, श्रीमती भावना -पशुपालन विभाग ,डॉक्टर मनोज, डॉ श्याम, डॉ राजीव ,मोदीनगर शहर मंडल अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, ब्लाक भोजपुर मंडल अध्यक्ष नीटू चौधरी ,अमित तिसावर जी, ललित त्यागी, कृष्णा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *