मोदीनगर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर आमद बागपत निवासी वयोवृद्ध लोकतंत्र रक्षक सेनानी प्रताप सिंह त्यागी का गुरुवार को निधन हो गया।
भाजपा विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने लोकतंत्र रक्षक के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे महान नायक का जाना पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत दुखदाई है। विधायक ने अंतिम यात्रा में सम्मलित होकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रताप सिंह त्यागी जनसंघ के कर्मठ योद्धा, लोकतंत्र सेनानी थे। जिन्होंने अपने जीवनकाल में परोपकार को सदैव प्राथमिकता दी। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विंनोद गोस्वामी, बीजेपी जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, हरवीर सिंह, हिमांशु सिंघल आदि भी पहुंचे।