मोदीनगर। समाजवादी छात्र सभा की ओर से चल रहे छात्र नौजवान जागरुकता अभियान के तहत पेरामाउंट इंस्टीट्यूट मोदीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में जनपद की विभिन्न परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्रों में जय चैधरी, अपेक्षा, नीतिका, कनक, रोहन, प्रिंस, प्राची, इंतेशाब, नीलम, अनिकेत व पेरामाउंट इंस्टीट्यूट के शिक्षक इंद्रजीत शर्मा, विकास शर्मा, सुमित खटाना, शिवम त्यागी, धीरज व अवनीश को सम्मानित किया गया।
इसके बाद आयोजित गोष्ठी में छात्रसभा जिलाध्यक्ष मनीषा त्यागी द्वारा वर्तमान राजनीति के परिदृश्य में एंव भारतीय संवैधानिक व्यवस्था में समाजवाद की स्थापना हेतु छात्र और युवाओं की भूमिका के बारे में छात्रों को सम्बोधित किया। प्रभारी विकास शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने युवाओं के लिए बहुत काम किए थे । इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अंशु ठाकुर व जिला महासचिव विवेक यादव ने युवाओं को समाजवादी पार्टी से जुडने का आवाहन किया । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सन्नी पावर, सपा नेता प्रदीप शर्मा, देवराज यादव, उपेन्द्र यादव, अफजल मलिक, विकास कुमार व विकास यादव आदि लोग मौजूद रहे।