गोविन्दपुरी स्थित सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 कैलाश चन्द ने बताया कि शासन के निर्देंशानुसार पहली बार गर्भवती, धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल व पोषण के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को गति प्रदान करने के लिए एक से सात सितंबर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह को एक उत्सव के रूप में मनाने की योजना है, जिसके तहत सप्ताह के हर दिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। हर साल मनाए जाने वाले इस सप्ताह की इस बार की थीम मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति निर्धारित की गई है। इस बार इस सप्ताह के दौरान गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति विशेष तौर पर जागरूक करने की भी योजना है।
जन सामान्य तक ज्यादा से ज्यादा योजना का प्रचार-प्रसार हो और स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया जाएगा। कोविड टीकाकरण के प्रति गर्भवती विशेष तौर पर जागरूक की जाएंगी। सप्ताह के दौरान गर्भवती को उचित आराम व पोषण की जरूरत, नियमित प्रसव पूर्व देखभाल की आवश्यकता के बारे में जानकारी देंगे, क्योंकि एक स्वस्थ शिशु के लिए जरूरी है कि गर्भवती के पोषण का खास ख्याल रखा जाए। गर्भवती को यह भी बताया जाए कि संस्थागत प्रसव में ही मां-बच्चे की सुरक्षा निहित है व शिशु टीकाकरण बच्चें के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।
जन सामान्य तक ज्यादा से ज्यादा योजना का प्रचार-प्रसार हो और स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया जाएगा। कोविड टीकाकरण के प्रति गर्भवती विशेष तौर पर जागरूक की जाएंगी। सप्ताह के दौरान गर्भवती को उचित आराम व पोषण की जरूरत, नियमित प्रसव पूर्व देखभाल की आवश्यकता के बारे में जानकारी देंगे, क्योंकि एक स्वस्थ शिशु के लिए जरूरी है कि गर्भवती के पोषण का खास ख्याल रखा जाए। गर्भवती को यह भी बताया जाए कि संस्थागत प्रसव में ही मां-बच्चे की सुरक्षा निहित है व शिशु टीकाकरण बच्चें के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।