मोदीनगर। रक्षा बंधन पर रंग बिरंगी राखियों से बाजार सज गए हैं। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।बहने राखियां खरीदकर दूर दराज रह रहे भाइयों के पास राखियां भेज रही हैं। वहीं, दूसरी ओर बसों में रक्षा बंधन के दिन महिलाओं को मुफ्त सफर मिलने की खबर से  बहनों के चेहरों पर रौनक लौटी तो बाजारों में बढ़ रही खरीदारों की भीड़ से व्यापारियों के चेहरों पर भी रौनक लौटी है।
फुटपाथ से लेकर बाजारभर की दुकानें रंग बिरंगी राखियों व भाई-बहन का प्यार बयां करते आकर्षक ग्रीटिग कार्ड से सज गई हैं। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रखी बांधकर उनके लंबी उम्र की कामना करने के लिए अभी से ही खरीदारी करना शुरू कर दी हैं। इस बार बाजार में चाइनीज राखियों को एंट्री नहीं मिली है। खरीदारों से लेकर दुकानदारों तक सभी ने चाइनीज राखियों का बहिष्कार किया है। बाजार में सिर्फ स्वदेशी राखियां ही बिक रही हैं। गुरूद्वारा रोड स्थित दुकानदार मनीष बंसल का कहना है कि मुंबईए कोलकाता और राजस्थान की राखियां बिक रही हैं। वहीं, आकाश गोयल  ने बताया कि लोग चांदी की भी राखियां खरीद रहे हैं। ऐसी बहनें जो अपने भाई से दूर हैं। वह अभी से ही राखी खरीदकर भेज रही हैं, जिससे समय से राखी पहुंच जाए।
कोरोना के कारण पहले से कही कम ही ट्रेनें चल रही हैं। उनमें यात्रियों को सीट नहीं मिल रही है। ऐसे में रोडवेज की ओर से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह का कहना है कि 19 अगस्त से 22 अगस्त तक 200 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। रक्षा बंधन के दिन 21 अगस्त की रात 12 बजे से 22 अगस्त की रात 12 बजे तक बहनों से किराया नहीं लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *