मोदीनगर। गरीब परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सके। इसके लिए आरटीई के तहत बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिले दिलाए जाते हैं ।
तृतीय चरण के दाखिलेे की प्रक्रिया शुरू
खण्ड शिक्षा अधिकारी अनीता गुप्ता ने बताया कि तृतीय चरण के दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । अगले महीने लॉटरी सिस्टम के जरिए पात्र बच्चों को विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। वर्ष 2017 से आरटीई के तहत गरीब परिवार के बच्चों को निजी स्कूलों में कक्षा एक व प्री प्राइमरी में दाखिले दिलाए जाते हैं। ब्लाक में सैकड़ों बच्चों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। सरकार की ओर से बच्चों को किताबों व यूनिफॉर्म के लिए पांच हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है। 11 महीनों की फीस संबंधित स्कूल को शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में उपलब्ध कराई जाती है। वर्ष 2021 में कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई है। अब कोरोना वायरस का संक्रमण थोड़ा कम हो जाने पर तृतीय चरण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट पर भर सकते हैं। अगले महीने 20 जुलाई को लॉटरी सिस्टम के जरिए आवेदन करने वाले पात्र बच्चों को दाखिले मिलेंगे। अनीता गुप्ता ने कहा कि तृतीय चरण में लॉटरी सिस्टम के जरिए पात्र बच्चों को विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।