मोदीनगर। आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। कांवड़ियों के हरिद्वार पहुंचते ही 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया जाएगा। सामान्य यात्रियों को कोरोना की जांच रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी। सावन माह 25 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए तैयारयिां शुरू कर दी गईं हैं।
कोरोना से पहले सावन शुरू होते ही कांवड़ियों की भीड़ हरिद्वार पहुंचनी शुरू हो जाती है। अधिकांश कांवड़ियां ट्रेनों से हरिद्वार पहुंचते थे। इसके लिए रेल प्रशासन को विशेष व्यवस्था करनी पड़ती थी। कोरोना के कारण सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड यात्रा पर रोक लगा दी है। सरकार के निर्देंशानुसार आरपीएफ ने मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर भी चेतावनी वाला पोस्टर लगाने शुरू कर दिये है और यात्रियों को पर्चे बांटे जा रहे हैं। इसमें बताया जा रहा है कि कांवड़ियों के हरिद्वार स्टेशन पर उतरते ही 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया जाएगा और कोविड एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हरिद्वार जाने वाले सामान्य यात्रियों को 72 घंटे पहले कराए गए कोरोना की जांच रिपोर्ट लानी होगी। हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोवडि-19 गाइड लाइन के पालन की अपील की जा रही है।
