मोदीनगर। पति की दीर्घायु को लेकर बाजार सज गए है। पति की दीर्घ आयु का त्यौहार यानि करवाचैथ चार नवंबर को मनाया जाएगा। दुकानों पर डिजायनदार साड़ियों से लेकर आभूषणों की नई वैरायटी है। वहीं, पार्लर, कॉस्मेटिक आदि के प्रतिष्ठानों के स्वामियों के चेहरे भी खिले नजर आ रहे है।
मिट्टंी से लेकर चांदी के करवा बेचने वाले दुकानदार भी त्यौहारों के इस सीजन में खुश नजर आ रहे है। हाइवे पर गोविन्दपुरी से लेकर मोदीनगर बस स्टैंड बाजार तक सड़क किनारे करवा व चलनी के साथ मिट्टी के सजावटी और साधारण कलश बिक रहे हैं। इनकी कीमत 20 से 50 रुपये में बिक रहे हैं। वहीं चांदी के भी करवा आभूषणों की दुकान पर हैं। सर्राफा कारोबारी बाली ज्वैलर्स  ने बताया कि लोग चांदी के करवा की भी मांग कर रहे हैं।  बाजार में मुरादाबादी पीतल व कांसे के करवे अलग ही चमक बिखेर रहे हैं। नक्काशीदार पीतल के करवा महिलाओं को खासा पसंद आ रहे हैं। इस बार चलनी की कीमत 80 से 200 रुपये है। कॉस्मेटिक की दुकानों में भीड़ अधिक है। कॉस्मेटिक कारोबारी मुकुल कुमार बताते हैं कि करवाचैथ पर कॉस्मेटिक की खरीदारी भी बढ़ जाती है। इसके अलावा गिफ्ट पैक की दुकानों पर भी खासे उपहार पैक हो रहे हैं।
चूड़ी बाजार में भी छायी रौनक
करवाचैथ पर गाधी मार्किट व गोविन्दपुरी स्थित चूड़ियों का बाजार खनकने जा रहा है। चूड़ी कारोबारी सलीम के मुताबिक इस बार कुंदन रजवाड़ा स्टाइल की चूड़ियां प्रचलन में हैं। इसके अलावा अमेरिकन डायमंड और लाख की चूड़ियां भी पसंद की जा रही हैं।
करवाचैथ, दीपावली और सहालग के लिए ग्राहकों की पसंद और लेटेस्ट ट्रेंड ध्यान रखते हुए कारोबारियों ने अच्छी वैरायटी रखी है। कपड़ा व्यापारियों ने बताया कि करवाचैथ के लिए विशेष तौर पर टू पीस व रेडीमेड साड़ियों का कलेक्शन है। वहीं, करवाचैथ में पहनने के लिए बनारसी, साउथ, कांजीवरम, बंगलौरी सिल्क साड़ियां भी पसंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *