मोदीनगर। संयुक्त बार संघर्ष समीति से जुड़े अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों से संबन्धित एक ज्ञापन एसडीएम को सौपा।
तहसील मोदीनगर के बार से जुड़े अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को पूरा करायें जाने को लेकर एक संयुक्त बार संघर्ष समीति का गठन किया ओर शुक्रवार को अधिवक्ताओं से संबन्धित विभिन्न मांगों जैसे बार रूम की स्थापना, अधिवक्ताओं के लिए चैंबर, तहसील में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश सहित दर्जनभर मांगों को पूरा करायें जाने से संबन्धित एक ज्ञापन एसडीएम आदित्य प्रजापति को सौपा। संयुक्त बार संघर्ष समीति ने ज्ञापन में चेतावनी दी है, कि अगर उनकी यह मांगे 20 सितंबर तक नही मानी गई तो वह अनिश्चितकालीन धरनें पर उतारू होंगे। ज्ञापन सौपने वाले अधिवक्ताओं में संजय मुद्गल, चै0 अमरदीप सिंह नेहरा, श्रीओम त्यागी, इन्द्रपाल सिंह, उम्मेद चन्द शर्मा, विशाल शर्मा धीरज कौशिक आदि दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहें।