Modinagar । ग्राम प्रधान की अगुूवाई में ग्राम पंचायत क्षेत्र में ङेगू मलेरिया की जांच हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के बड़ें बुजुर्गों व बच्चों के स्वास्थय की जांच कराई गई।
ग्राम प्रधान अमित बैसला ने बताया कि ङेगू मलेरिया की भयानक बीमारी से बचाव हेतु गाव मे फ्री स्वास्थय चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कुशल चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। बीमारी से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ0 देवेन्द्र शिवाच, वरिष्ठ भाजपा नेता आशीष चैधरी, ङाॅ0 अमित शर्मा की टीम आदि का सहयोग सराहनीय रहास।