मोदीनगर। डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह संबंधित एक संगोष्ठी का आयोजन कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न कराया गया।
गोष्ठी के माध्यम से विद्यालय के लगभग 4200 छात्रों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी कराते हुए कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने सभी से सड़क के नियमों का पालन करने, अपनी, अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने व दूसरे लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सभी से सड़क पर चलते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने दुपहिया वाहन चालकों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करने एवं गति नियंत्रित रखने हेतु सभी से अपील की । प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया की सभी अपने कक्षा समूह में वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से भी अपनी कक्षा के बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए संकल्प कराये । इस अवसर पर मैजर तेजपाल सिंह ने भी छात्रों को संबोधित किया एवं विद्यालय में शिक्षक धर्मवीर ने भी अपने विचार व्यक्त किये । संगोष्ठी में सुधीर शर्मा, संजीव चैधरी, नीता शर्मा, रवींद्र चैधरी, मधुकांत, रेखा, रितेश मौरय्ाा, सुशील हरित, कृष्ण कुमार शर्मा, अजय कुमार, सृष्टि चैधरी, सुनीता गर्ग आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।
