मोदीनगर । विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नंगला आक्खु में विधायक निधि द्वारा निर्मित सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के वासियों को सड़क, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
ग्रामवासियों ने अपनी समस्याओं से विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच को अवगत कराया । विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। विधायक ने बताया कि कोरोना संक्रमण में कमी आई है, लेकिन अभी संक्रमण खत्म नहीं हुआ है इसलिए सभी को सचेत रहने की जरूरत है। इस अवसर पर मोदीनगर देहात मंडल अध्यक्ष विपिन त्यागी, नीरज त्यागी प्रधान, राजपाल त्यागी बूथ अध्यक्ष, सत्य प्रकाश ,नवनीत त्यागी वं समस्त ग्राम पंचायत सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे ।