ब्लॉक भोजपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन जिलाधिकारी व विधायक ने सयुक्त रूप से किया गया। बुधवार को ब्लॉक भोजपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, विधायक डॉ0 मंजू शिवाच मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अस्मिता लाल व एसडीएम आदित्य प्रजापति की उपस्थिती में किया गया। इस अवसर पर डाॅ0 मंजू शिवाच ने बताया की संभावित कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर में ऑक्सीजन प्लांट का खोला जाना क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत आवश्यक था।
वहां उपस्थित डॉक्टर नीरज ने बताया की ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 330 लीटर प्रति मिनट है तथा शुरुआत में 10 बेड़ के सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसे जल्द ही और अधिक बढ़ा दिया जाएगा। तदोपरांत ब्लाक भोजपुर में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित टेलरिंग शॉप योजना अंतर्गत सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल व समाज कल्याण अधिकारी रजनीश पांडे की उपस्थिति में विधायक द्वारा इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई। इस योजना के अंतर्गत चयनित 15 महिला लाभार्थियों को सिलाई मशीन के साथ सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया गया।
साथ ही साथ ब्लॉक भोजपुर के परिसर में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम वन महोत्सव के तहत उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। ब्लॉक परिसर में क्षेत्र की महिला समूह जैसे संगम समूह, गंगा समूह, मधुर समूह, रानी सोम समूह, जय महामाया स्वय सहायता समूह, उजाला समूह आदि द्वारा प्रदर्शनी मेला भी लगाया गया । इस अवसर पर बीडीओ भोजपुर फैजल आलम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर से डॉ0 नीरज, डॉ0 तायल, प्रवीण, मुकेश, डॉ0 विवेक, डॉ0 अपूवर्, ललित व साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष अमित चौधरी , अमित तिसावर, हिमांशु थापर, संजय भदोला आदि उपस्थित रहे।