गाजियाबाद :: मोदीनगर विधायक डॉक्टर मंजू शिवाच ने अपने कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया,जिसमें प्रदेश सरकार के सफलतम 4.5 वर्ष पूर्ण होने पर अपने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों पर चर्चा की गई। विधायक डॉ मंजू शिवाच ने भारतीय जनता पार्टी की योगी एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश को विकास की गति मिल रही है। जिस कारण देश व प्रदेश उन्नति कर रहे हैं मोदी जी एवं योगी जी द्वारा गरीब असहाय महिला मजदूर वर्ग के लोगों के हित में बहुत सारी योजनाएं लागू की गई है। जैसे आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना ,सुकन्या समृद्धि योजना, शौचालयों का निर्माण ,पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि बहुत सारी योजनाएं हैं जो गरीब एवं असहाय लोगों के हित में है। विधायक ने कहा कि दुनिया में हर सातवां व्यक्ति भारतीय है तथा भारत में हर छठा व्यक्ति उत्तर प्रदेश का है। जब तक उत्तर प्रदेश की तरक्की होगी तो देश की तरक्की होगी साथ ही साथ विश्व की तरक्की होगी। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा महिलाओं एवं बाल विकास के पोषण आहार के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं बहुत ही प्रशंसनीय हैं। साथ ही साथ विधायक ने क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को बताते हुए अपने संबोधन में कहा की। 1.मोदीनगर क्षेत्र का विकास शुल्क 3090 रुपए प्रति वर्ग मीटर से घटाकर ₹1200 प्रति वर्ग मीटर कराया। 2. सीकरी महामाया मंदिर स्थित वटवृक्ष को राष्ट्र धरोहर की घोषणा एवं सौंदर्य करण हेतु मंदिर परिसर में हॉल का निर्माण कार्य शुरू कराया। 3. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे में भोजपुर में उतरने पर चढ़ने के लिए सर्विस रोड को बनवाना। 4. मोदीनगर बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण एवं श्रद्धालुओं के लिए मथुरा तक बस सेवा की शुरुआत कराई। 5. शिक्षा के क्षेत्र में ग्राम सारा में कन्या डिग्री कॉलेज निर्माणाधीन एवं फरीदनगर में पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए प्रयासरत। 6. लघु उद्योग भारती के लिए 60 नए बिजली के कनेक्शन दिलाये। 7. मोदीनगर क्षेत्र में फॉरेंसिक लैब का निर्माण कराया। 8. मोदीनगर क्षेत्र में 9 गौशालाओं का निर्माण कराया जिनमें दो वृहद गौशाला ग्राम तलहैटा एवं ग्राम खिंदौड़ा में है। 9. अथक प्रयासों द्वारा ग्राम ईसापुर में आईनॉक्स गैस प्लांट की स्थापना जोकि कोरोना फेज़ 2 में मील का पत्थर साबित हुई। 10. कोरोना फेज़ 1 में गरीब वर्ग के लोगों के लिए कच्चा राशन व खाने के पैकेट उपलब्ध कराएं। 11. कोरोना फेज़ 2 में ईएसआई अस्पताल मोदीनगर कोविड केयर सेंटर तथा जीवन अस्पताल मोदीनगर में कोविड टीकाकरण मुफ्त कराया गया। 12. ग्राम ईसापुर व सिकरी महामाया मंदिर के निकट लंबे समय से पड़े दूषित नाले की सफाई का शुभारंभ कराया। 13. क्षेत्र के दिव्यांग जनों के उपकरण हेतु समय-समय पर कैंप लगवाए गए। 14. ब्लाक भोजपुर डार्क जोन से मुक्त कराया गया एवं सरकारी छूट की ट्यूबवेल की संख्या 50 से बढ़ाकर 255 कराई गई। 15. ग्राम सौंदा एवं ग्राम निवाड़ी के जर्जर गंग नहर पुल का नव निर्माण कार्य शुरू कराया। 16.कोरोना कॉल 2 में मोदीनगर क्षेत्र के लगभग सभी ग्रामों एवं शहर में सैनिटाइजर कराया गया साथ ही साथ निशुल्क चिकित्सा कैंप एवं दवाई वितरण कार्य भी कराया गया। क्षेत्र में किए गए सामाजिक कार्य ,निजी कार्य एवं विकास कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक महेश्वरी ब्लाक भोजपुर प्रमुख श्रीमती सुचेता सिंह स्वदेश जैन अमितेश जैन मोदीनगर देहात मंडल अध्यक्ष विपिन त्यागी मोदीनगर शहर मंडल अध्यक्ष रोहित अग्रवाल अन्य आदि लोग उपस्थित रहे।