मोदीनगर। सोमवार रात शहाबनगर चैकी के ठीक सामने मेरठ दिल्ली रोड़ स्थित दो दुकानों का ताला तोड़कर चोर हजारों का सामान चुराकर ले गए । पीडितों ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है।
सीकरी रोड़ निवाड़ी अखलाख की शहाबनगर चैकी के ठीक सामने दिल्ली मेरठ रोड़ पर कार श्रंगार की दुकान है। उनकी दुकान से सटे भवन में निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माणधीन भवन गोविंदपुरी निवासी ध्यान सिंह का है। ध्यान सिंह ने बताया कि सोमवार रात चोर सबसे पहले उनके निर्माणाधीन मकान में जीने का ताला तोड़कर घूस और वहां से कीमती टोंटिया व हजारों का अन्य समान चुरा लिया। इसके बाद चोर उनकी छत से अखलाख की दुकान में छत पर लगा जाल तोड़कर घूसे और यहां से भी हजारों रुपये कीमत का सामान चुराकर ले गए। ध्यान सिंह ने बताया कि उक्त स्थान शाहबनगर चैकी के ठीक सामने हैं। पीडितों द्वारा इस संबंध में थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस जांच में जुटी है।