आज दिनांक 27/1/2021 को इफको द्वारा आयोजित साधन सहकारी समिति बेगमाबाद मोदीनगर पर किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें इफको आम सभा के प्रतिनिधि व जिला अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी श्री प्रताप सिंह ,इफको के वरिष्ठ प्रबंधक ब्रजवीर सिंह, सहायक अधिकारी सहकारिता श्री अजय सिंह ,समिति के अध्यक्ष श्री नरेश नेहरा तथा समिति सचिव मुकेश कुमार प्रसपा जिला सचिव शिवांशु चौधरी व विशु चौधरी ने उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त किए तथा उपस्थित किसानों को इफको द्वारा निर्मित नई तकनीकी के उर्वरकों के बारे में जानकारी दी जिससे कम लागत पर अच्छी पैदावार हो सके और किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके इसके साथ ही घुलनशील उर्वरक नाइट्रोजन की 20 बोतलों को किसानों में निशुल्क दिया गया