मोदीनगर। आवास विकास कॉलोनी में बंद पड़े मकान में मिले शव की शिनाख्त अमित कुमार निवासी गांव याकुतपुर मवी के रुप में हुई है। मृतक की मां ने दो लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक पर कई अपराधिक मामले दर्ज है और वह इन दिनों जिला बदर चल रहा था।
बता दे कि कस्बा निवाड़ी में आवास विकास कॉलोनी में नगर पंचायत कार्यालय के पीछे एक बंद पडे मकान में सोमवार को एक युवक का सड़ा गला शव मिला था। शव को तीन दिन से जानवर नोच रहे थे। बदबू आने पर सोमवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त गांव याकुतपुर मवी निवासी अमित कुमार (40) के रुप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक अपराधिक किस्म का व्यक्ति था, और उस पर कई मुकदमे दर्ज है। हॉल में ही उसे छह माह के लिए जिला बदर किया गया था। उन्होने बताया कि मां की तहरीर पर लीलू निवासी याकुतपुर मवी व अजय निवासी कस्बा निवाड़ी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।