मोदीनगर। निष्काम सेवक जत्थे के द्वारा सोमवार को अपनी सहयोगी संस्था एहसास महिला समिति व टीम पंखुङी के साथ मिलकर गोविन्दपुरी स्थित कम्यूनिटी सैंटर में छठे विशाल कोविङ वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया।
कैंप शुभारंभ मोदीनगर के पूर्व विधायक सुदेश शर्मा ने किया। नगर के प्रमुख एवं वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ0 सतीश त्यागी, डाॅ0 महेश मित्तल, महिला चिकित्सक डाॅ0 कविता शर्मा व गोविन्दपुरी चैकी प्रभारी अशोक कुमार ने विशेष रूप से निष्काम द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में शिरकत की। जसमीत सिंह ने ब ताया कि यह कैंप शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस को समर्पित करते हुए लगाया गया। जिसमें मोदीनगर स्वास्थ्य केन्द्र के सहयोग से 18 वर्ष व उससे अधिक आयु के सभी लोगों को पहली व दूसरी दोनों डोज लगवाने की व्यवस्था की गयी। कैंप में वैक्सीन लगवाने आये व्यक्तियों के लिए रक्ताप की जांच, बैठने की समुचित व्यवस्था, जलपान, गुरू के लंगर, चाय इत्यादि के साथ एहतियातन व्हीलचेयर, ऑक्सीजन, बेङ, निःशुल्क दवाई व निष्काम सेवा वाहन तक की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी। वैक्सीनेशन कैंप में स्वास्थ्य विभाग मोदीनगर के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ0 कैलाश व डाॅ0 करन नें भी शिरकत की। कैंप में 1200 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगानें में सफलता प्राप्त हुई। निष्काम टीम के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को संस्था का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। गोविन्दपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डाॅ0 मथुरिया, वरिष्ठ डाॅ0 राजेश कुमार व स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त स्टाॅफ का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर निष्काम धर्म प्रचार कमेटी के प्रधान अरविंद सिंह, एहसास महिला समिति मोदीनगर की अध्यक्ष अनुप्रीत कौर, पुनीत बतरा, जसदीप सिंह, मोन्टू छाबङा, विनय चैहान, जगमोहन अरोङा, जसप्रीत सिंह, राहुल बाबा, मंजीत बिंद्रा, जसपाल आहुजा, राजन, प्रमोद कुमार, प्रतिभा गांधी, नैना चैहान आदि का विशेष सहयोग रहा।