मोदीनगर:- गोविंदपुरी में विगत पिछले कुछ दिनों से एक बाईक सवार मोबाइल चुराने की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था जिसमें पुर्व नगर अध्यक्ष नीरज शर्मा जी की धर्म पत्नी से भी इसी चोर ने गोविंदपुरी छोटी मार्केट में मोबाइल चुराने की वारदात की थी ।
कई बार नीरज शर्मा के हाथों से यह बच निकला पर कल रात बोबी स्टिकर वाले से सुचना मिली के एक अपाचे बाईक जो वारदातों में शामिल रही थी वो बिसोखर के एक धर में देखी गई मौके पर हिंदू युवा वाहिनी की पुरी टीम उस मकान पर पहुंची तो वो चोर उसी मकान में किराए पर रहता था
जिसका नाम सिकंदर पिता का नाम जाकिर जो की मुल रूप से मेरठ का निवासी है वो किराए पर मकान मोदीनगर में लेकर यहां चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था बताते चलें कि मेरठ में भी यह चोरी की वारदातों में कई बार जेल जा चुका है मौके से इसके पास से कई फोन , चार्जर, सीम, बाईक की प्लेटे बरामद हुई जब नीरज शर्मा जी ने सख्ती से पुछताछ करी तब इसने सारा सच उगल दिया । वही पुलिस ने भी पुरा पुरा साथ संगठन के सभी पदाधिकारियों का दिया।
इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के पुर्व नगर प्रभारी मनोज पाराशर जी,सह नगर प्रभारी अमित राणा जी, नगर अध्यक्ष नीरज शर्मा जी, उपाध्यक्ष अभिषेक जांगिड़ जी, अमित बाला, बंटी आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बंधु उपस्थित रहे