मोदीनगर। हापुड मार्ग स्थित राष्ट्रीय जनहित संगठन कार्यालय पर विश्व शांति दिवस पर कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि कोरोना के चलते भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया है। विश्व शांति दिवस के मौके पर हम लोग यह प्रार्थना करते है कि विश्व में शांति होनी चाहिए। उन्होने बताया कि यज्ञ का आयोजन कर कोरोना से निजात दिलाने के लिए आहूति डाली गई। यज्ञ में शामिल हुए लोगों ने शांति व भाईचारा लाने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रमोद शर्मा, राकेश त्यागी, नीटू शर्मा, एचके शर्मा, मुकेश चैहान, कैलाश शर्मा, जयभगवान जीनवाल, दिनेश प्रधान, प्रेमचंद्र, यशपाल सिंह प्रजापति, नीलम सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *