मोदीनगर। अधिकारियों की शुद्धि बुद्धि हेतू आंदोलनरत अधिवक्ताओं द्वारा गुरूवार को तहसील परिसर में हवन का आयोजन किया गया।
बता दें कि संयुक्त बार संघर्ष समिति के तत्वावधान में तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ व अन्य मांगों के लेकर पिछले कई दिनों से धरना जारी है। गुरूवार को भी इसी संदर्भ में ही तहसील प्रशासन के अधिकारियों की शुद्धि बुद्धि के लिए तहसील परिसर में संघर्ष समिति से जुड़े अधिवक्ताओं द्वारा हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनेक अधिवक्ता मौजूद रहें।