उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मोदीनगर इकाई के विस्तारीकरण प्रकिया में गोविंदपुरी व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर हरेन्द्र अरोड़ा (शेरू) को नियुक्त किया गया।

गोविंदपुरी में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में शिरक्त करने पंहुचे संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल का व्यापारियो ने स्वागत किया। उन्होने कहा कि सामंजस्य तौर पर पुलिस प्रशासन से तालमेल कर व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा, ओर व्यापारियो के हितों के लिये उनका संघर्ष जारी रहेगा। संगठन के महामंत्री निर्दोष खटाना ने कहा कि पार्टी कोई भी हो, पहले हम व्यापारी हैं। बिना भेदभाव के सभी व्यापारियों के सुख दुख में खड़े होकर समांतर रूप में काम कराया जाएगा। उनके नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों के बीच हरेंद्र अरोड़ा (शेरू) को गोविंदपुरी व्यापार मंडल इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अमित गोयल के मार्गदर्शन में मंडल के रूप में रमेश खुराना, अमितेज जैन, मनीष चौधरी को संरक्षक के रूप में मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में विनोद कर्दम, देवेंद्र चौधरी, सुरेंद्र गुप्ता, गुलशन मेहंदी रत्ता, मुन्ना साउंड, नरेंद्र अरोड़ा, बिट्टू ग्रोवर, गुरमीत सिंह, दीपक त्यागी, मनोज सक्सेना, मनोज शर्मा, सुनील भल्ला,हिमांशु भल्ला, गौरव भल्ला, रवि,  दीपक भूटानी, लवी खुल्लर, हिमांशु शर्मा, प्रवीण, द्विवेदी,  सनी पैराडाइज, गोविंद चौधरी, मनोज सक्सेना, मनोज गुप्ता, हरीश आहूजा, मुकेश, मुनेश कटिहार, विनीत शर्मा,  प्रवीन शर्मा (ओम स्वीट्स ) आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *