मोदीनगर। ऊँची सड़क से निवाड़ी रोड तक भू. माफियाओं द्वारा सिंचाई विभाग के अंतर्गत नाले व किनारे पर करोड़ों रूपये की कब्जाई सरकारी भूमि को मुक्त कराने व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के संबंध में एक शिकायती पत्र मुख्यमंत्री को संबोधित प्रेषित किया गया है। ,
राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में आरोप लगाया है कि ऊंची सड़क के किनारे भूः माफियों ने तहसील क्षेत्र की करोडों की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। शर्मा का आरोप है कि वह इस संबन्ध में पूर्व में भी कई बार विभागीय अधिकारियों से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक को कार्रवाही हेतु पत्र लिख चुके है, लेकिन मीलि भगत के चलते अधिकारी कार्रवाही नही कर रहे है। शर्मा ने बताया कि भूः माफियों ने राजस्व क्षेत्र की करोडों की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है। अब उन्होंने इस संबन्ध में मुख्यमंत्री को एक पत्र लिख सारे मामले की जानकारी देते हुये कार्रवाही की मांग की है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस दशा में कार्रवाही की जा रही है। जल्दी ही भूमि को कब्जामुक्त कराया जायेंगा।