मोदीनगर।निकिता तोमर के हत्यारे को जल्द फांसी दिलाने जाने की मांग को लेकर लोगो ने अग्रसेन पार्क से भगतसिंह चौक तक पैदल मार्च निकाला।साथ ही भगतसिंह प्रतिमा स्थल पर निकिता तोमर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।रविवार को दर्जनो लोगो मे पैदल मार्च निकाला था।बाबा परमेन्द्र आर्य ने कहा लव जिहाद मे फँसाकर बहन बेटियों को मारा जा रहा है। जो बहुत ही दुखद है।ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भारत सरकार को कठोर कानून बनाने चाहिए।उषा चौधरी ने कहा निकिता तोमर की हत्या सभ्य समाज पर कलंक है।जिन्होंने इस कुकृत्य को अंजाम दिया है।उनको इस समाज मे रहने का कोई अधिकार नहीं है ऐसे नरपिशाच दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए। ताकि आगे से समाज मे कोई ऐसी घटना करने का दुस्साहस ना कर सकें।पैदल मार्च मे अनिता चौधरी, डॉ आशी, परवीन गुप्ता, नीरज कोशिक, रूपेन्द्र, शेखर त्यागी, विक्रांत आर्य सैदपुर, रविन्द्र चौधरी, सचिन शर्मा, कल्याण चौधरी, सतेन्द्र आर्य, जितेंद्र आदि रहे।