मोदीनगर। 13 वर्षीय कक्षा आठ की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने बिहार निवासी एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने छात्रा की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया है।
नगर की एक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति परिवार सहित रहता है। उक्त व्यक्ति मजदूरी करके परिवार का लालन पालन करता है। प्रतिदिन की भांति पति पत्नी मजदूरी करने के लिए गये हुये थे। इसी बीच उसकी 13 वर्षीय कक्षा आठ की छात्रा बाजार कहने की बात कहकर घर से निकली, लेकिन वापस नहीं आई। काफी तलाश करने के बाद भी जब वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने बिहार निवासी राजू पर अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
