आज दिनांक 27/01/2021 के दिन गिन्नी देवी मोदी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित विशेष शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत एनएसएस के लक्ष्य गीत से की गई ।

तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं ने शिविर स्थल पर श्रमदान किया। श्रमदान के अंतर्गत छात्राओं ने शिविर स्थल की साफ-सफाई की।कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं ने गीले और सूखे कूड़े के स्वछता पूर्वक निस्तारण विषय पर पोस्टर, निबंध, स्लोगन और कविता के माध्यम से प्रस्तुतियां दी।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आयुष मित्तल जी थे जो कि मेरठ के जन जागरूकता अभियान चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं।

श्री अमित जी ने सूखे और गीले कचरे से जैविक खाद बनाने का तरीका बताया। मित्तल जी ने जानकारी दी कि रिड्यूस,.रीयूज, रीसाइकिल को जीवन में अपनाने से कचरा कम मात्रा में उत्पादित होगा जिससे समाज में स्वच्छता रखना और सरल हो जाएगा।

श्री मित्तल जी ने रेड डॉट मिशन के बारे में भी बताया जिससे सैनिटरी नैपकिन का सुरक्षित निस्तारण किया जा सकता है।

यह भी बताया कि सेनेटरी नैपकिन को केवल जलाकर ही समाप्त किया जाता है और उसे जलाने के लिए ज्वलन भट्टी की व्यवस्था केवल सुभारती मेडिकल कॉलेज में ही है ।प्राचार्या प्रोफेसर मीनू अग्रवाल ने स्वयं सेविकाओं से आह्वान किया कि एक-एक स्वयंसेविका यदि दृढ़ निश्चय कर ले तो स्वछता का लक्ष्य प्राप्त करना कठिन नहीं होगा ।स्वच्छता पर तनु रानी ने तथा गायत्री ने मां पर मार्मिक गीत प्रस्तुत किया। फरजाना ने स्वच्छता पर एक कहानी प्रस्तुत की। अंशुल ने जीव और जल के संबंध पर कविता प्रस्तुत की।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

उर्वी ,साक्षी शर्मा तथा कुसुम ने पर्यावरण पर कविताएं प्रस्तुत कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *