आज गिन्नी देवी मोदी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मोदीनगर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत सवयं सेविकाओं ने शिविर स्थल पर श्रमदान से की।
शिविर स्थल की साफ-सफाई और सज्जा के उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के कार्यक्रमों का आरंभ लक्ष्य गीत के साथ किया गया ।दिन के प्रथम भाग की मुख्य अतिथि जानी-मानी महिला अधिवक्ता श्रीमती निर्मल नेहरा थी। स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती नेहरा ने घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज निरोधक अधिनियम, हिंदू उत्तराधिकार संशोधन अधिनियम, हिंदू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम तथा बाल शोषण की रोकथाम हेतु पोस्को अधिनियम पर परिचर्चा की।भोजनोपरांत दितीय सत्र में केश सज्जा और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि जानी मानी समाज सेविका श्रीमती मोना अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती निकिता अग्रवाल और मोदीनगर की प्रसिद्ध समाज सेविका श्रीमती अनिला आया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज की प्राचार्या प्रोफेसर अग्रवाल ने की।
साक्षी शर्मा ने नारी शक्ति पर कविता प्रस्तुत की। विपाशा ने हरि्वंश राय बच्चन की कविता कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती का पाठ सुरीले अंदाज में किया ।सूबी ने पिता पर एक संवेदनशील कविता का पाठ किया, रानी ने कोविड-19 पर भोजपुरी गीत प्रस्तुत किया।स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए मोना अग्रवाल जी ने व्यक्तित्व और व्यवहार पर स्वयं सेविकाओं को मार्गदर्शन दिया।
श्रीमती अनिला आर्या ने स्वयं सेविकाओं के जीवन में जमीन से जुड़े रहकर अपना और अपने समाज का विकास करने की प्रेरणा दी।प्राचार्या प्रोफेसर मीनू अग्रवाल ने महिलाओं के उत्तरदायित्व के प्रति सचेत रहने की प्रेरणा दी ।
मेहंदी प्रतियोगिता में 60 छात्राओं ने प्रतिभागिता की तथा के केश सज्जा में 15 छात्राओं ने प्रतिभागिता करके कार्यकम को सफल बनाया।चारों कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर को सफल बनाने में तन मन धन से स्वयं सेविकाओं का सहयोग कर रहे हैं।