विकास खंड भोजपुर में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती मनाई! जिसमे माननीय ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह जी ने ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रीयगान किया गया! मौके पर सभी सचिव व विकास खंड के कर्मचारी उपस्थित रहे! ब्लॉक प्रमुख जी ने अपने सभागार में सभी सभी सचिव व कर्मचारियों के महात्मा गांधी व पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के बारे में चर्चा को व सभी को उनके आदर्श अपने जीवन में लाने के लिए कहा! दोनों महापुरुषों के जीवन की व्याख्या 2 घंटे चली! सभी ने उनके जीवन से जुड़ी बातों पर प्रकाश डाला! महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर ब्लाक प्रमुख जी ने एक नई पहल की जिसमे मेरी भागीदारी नामक पेटी विकासखंड भोजपुर में लगाकर की! इस पेटी में ग्राम वासी अधिकारी ग्राम सचिव सामान्य जन अपने सुझाव व किसी अधिकारी द्वारा किए गए अच्छे कार्य की प्रशंसा लिख कर डाल सकते हैं! मेरी भागीदारी नामा पेटी विकासखंड भोजपुर के सभी ग्रामों में पंचायत भवन में लगवाने का आदेश माननीय प्रमुख जी द्वारा सभी सचिवों को दिया गया! और साथ ही सचिव ऑफ दा मंथ का कार्य के भी शुरुआत की गई है! जिसके जो सचिव प्रत्येक महीने में अच्छा कार्य करेंगे! उनको सम्मानित किया जाएगा! मौके पर ओबीसी मोर्चा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी, बीडीओ फैजल आलम, एडीओ समाज कल्याण अतुल कुमार, एडीओ आईएसबी जितेंद्र नाथ राय, एडीओ पंचायत विपिन कुमार, कृषि विभाग अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह, एडीओ भीम भारती, ललित कुमार (लेखाकार) पंकज यादव (वरिष्ठ सहायक) व समस्त विकास खंड भोजपुर कर्मचारी उपस्थित रहे!