मोदीनगर। शहर में जल निगम व पालिका द्वारा विकास कार्य ना कराएं जाने  से नाराज एक पूर्व पालिका सभासद ने शनिवार को पूर्व घोषितानुसार तहसील परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सर्तकता के चलते सभासद को बचा लिया गया।
बताते चले कि नगर पालिका के पूर्व सभासद लोकेश ढोडी निरंतर पालिका व जल निगम द्वारा शहर में सीवरेज पाइपलाइन निर्माण कार्य के उपरान्त टूटी पड़ी
शहरभर की सड़कों के सुधारीकरण व निर्माण की मांग करते चले आ रहे है। इस संबन्ध में वह अनेकों बार जल निगम व पालिका सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकार त्वरित कार्रवाही की मांग कर चुके है, लेकिन कोई कार्रवाही नही की गई। उन्होंने इस संबन्ध में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया | लोकेश ढ़ोडी का कहना है कि  शहर की सड़कों की बिगड़ी व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर सुधारा जायें। आखिर कोई त्वरित कार्रवाही ना होती देख गतदिनों उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शनिवार को तहसील परिसर में आत्मदाह किए जाने की चेतावनी दी थी।
शनिवार की सुबह से ही पूर्व नियोजित समयानुसार शनिवार को लोकेश ढ़ोडी द्वारा आत्दाह की चेतावनी के मद्देनजर तहसील परिसर में भारी पुलिस बल व फायर बिग्रेड की टीम तैनात कर दी गई थी। करीब 1:40 पर लोकेश ढ़ोडी अपने हाथ में कोरोसिन आॅयल की केन लेकर पंहुचे ओर अपने ऊपर कोरोसिन डालने लगे, कि पहले से ही तैनात पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस व ढ़ोडी के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई। आखिर पुलिस के आगे उनकी एक ना चली। पुलिस तमाम जद्दोजेहद के बाद थाने लेंकर पंहुची। फिलहाल लोकेश को हिरासत में ले लिया है, ओर उन्हें समझानें का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *