मोदीनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित एसआरएम आईएसटी के डिपार्टमेंट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तत्वाधान में तकनीकी शिक्षा के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अंतर्गत अटल स्कीम के तहत पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोन शुरू हुआ। 23 अगस्त से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम का समापन 27 अगस्त को होगा। नॉवेल मेटेरियल्स पर चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर विशिष्ट अतिथि डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन से सेवानीवृत वैज्ञानिक डॉ0 अरुण कुमार शाह ने शिक्षा प्रणाली में तेजी से बदलते फोकस पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा करके सभा को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैज्ञानिक व असोसिएट डायरेक्टर डीजीआरई डीआरडीओ चंडीगढ़ डॉ0 प्रमोद सत्यावली ने मेटेरिलस में हो रही नई शौध और खोजों के बारे में बताया। डॉ0 सत्यवाली ने बताया कि कैसे मैटेरियल में हो रही खोजें हमारी आने वाली दुनिया को बदलने का दम रखती हैं। उन्होंने इंडस्ट्री 4.0 के लिए जरूरी मैटेरियल की और भी ध्यान दिलवाया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण हेड प्लेसमेंट डॉ0 धौम्या भट्ट ने दिया। एसआरएम आईएसटी के डीन डॉ0 देवेंद्र कुमार शर्मा ने संस्थान द्वारा शिक्षक व विद्यार्थी उत्थान के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। हेड मैकेनिकल इंजीनियरिंग डाॅ0 विकास गोयतने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित सभी वक्ताओं का कार्यक्रम से जुड़ने के लिए धन्यवाद किया। एसआरएम के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ0 एस0 विश्वनाथन ने कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी। आईसीटीई, एटीएएल द्वारा प्रायोजित नॉवेल मैटेरियल्स पर पांच दिवसीय एफडीपी के समन्वयक डॉ0 ज्ञानेन्द्र घनगस, सहसमन्वयक नीरज गहलोत व आशीष कुमार रहें। ऑनलाइन कार्यक्रम के शुभारंभ में डॉ0 मिश्रा, डीन मैनेजमेंट डॉ0 महापात्रा, डीन एडमिशन, डॉ0 नवीन अहलावत, व डॉ0 अंचल मिश्रा मौजूद रहे।