मोदीनगर। आजादी की 75वीं वर्षगांठ  मनाने के क्रम में अमृत महोत्सव  के अंतर्गत 35 यूपी वाहिनी एनसीसी मोदीनगर के तत्वाधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन-2.0 का आयोजन वाहनी के कमान अधिकारी कर्नल  हरेन्द्र सिंह सिद्धू के निर्देशन में वाहनी के एनसीसी कैडिटस पीआई  स्टाफ,  सिविल स्टॉफ व एएनओ द्वारा फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 मे प्रतिभाग  किया। उक्त दौड़ में 450 कैडेट्स ने  प्रतिभाग करते हुए आमजन को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक  कर नया भारत, स्वस्थ भारत, सशक्त भारत, के नारे की सार्थकता सिद्ध करने का प्रयास किया |
विदित हो युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग ने फिट इन्डिया का डोज आधा घंटे रोज  की सार्थकता सिद्ध करने के  अनुक्रम में समाज के सभी लोगों को इस कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान किया  है। वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल हरेंद्र सिंह सिद्धू ने सभी युवाओं से इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी ही  देश की भाग्यरेखा बनाती है। मोदी कॉलेज केएनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने सभी युवाओं को इस प्रकार के कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर आगे आकर देश के निर्माण में योगदान करने हेतु प्रेरित किया। सीनियर डिवीजन बोयस कैडेट्स मे गौरव, जेआईसी फरीदनगर प्रथम बबलू, डॉ0 केएन मोदी द्वितीय अनुज डॉ0 केएन मोदी तृतीय, मोनू एमएम पीजी चतुर्थ एवं सोनू पायल डॉ0 केएन मोदी पांचवें स्थान पर रहे। सीनियर विंग गल्र्स में अंजलि शर्मा एमएमपी जी प्रथम, ईशु केवी मुरादनगर द्वितीय, वनशिका एमएमपीजी तृतीय, स्वाति एमएमपीजी चतुर्थ एवं पायल एमएमपीजी मोदीनगर पांचवें स्थान पर रही। वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल हरेन्द्र सिंह सिद्धू ने जिला प्रशासन, मेडिकल टीम, ट्रैफिक कंट्रोल एवं लोकल पुलिस का इस दौड़ को कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर मेजर तेजपाल सिंह, वाहिनी के सूबेदार मेजर अमित राणा, सूबेदार विक्रम साहू, नायब सुबेदार रसपाल, हवलदार प्रेम, अजय, नरेन्द्र, सतीश, राजीव मैत्रे, सुखविंदर तेवतिया, मनोज कुमार, संगीता सिंह, ले०डाॅ० मुकेश कुमार, ले० रजनीश जिंदल, ले० अमित  शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *